‘वह दिन दूर नहीं जब राहुल बनेंगे पीएम’

‘वह दिन दूर नहीं जब राहुल बनेंगे पीएम’


सोनमर्ग/जम्मू : केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि वह समय दूर नहीं है जब कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे और उन्होंने अपने विरोधियों से लड़ने के लिए उन्हें अपनी मां सोनिया गांधी से प्रेरणा लेने की सलाह दी।

अब्दुल्ला ने श्रीनगर से 85 किलोमीटर दूर एक कार्यक्रम में कहा कि वह समय दूर नहीं है जब राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे। रास्ते में समस्याएं आएंगी लेकिन वह अपनी मां की ओर देख सकते हैं जो विरोधियों से लड़ने और कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने पर अडिग रहीं। अब्दुल्ला और गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेताओं उमर और राहुल को अपनी सलाह में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रास्ते में समस्याएं आएंगी लेकिन उन्हें अपने प्रयासों पर अडिग रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू और शेख अब्दुल्ला ने प्रगतिशील कश्मीर के लिए हाथ मिलाया। आपको (राहुल और उमर को) उस काम को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि हम भारतीय हैं और जब तक हम जिंदा रहेंगे भारतीय बने रहेंगे। हमें खुशहाल कश्मीर और खुशहाल भारत के लिए हाथ मिलाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 19:05

comments powered by Disqus