Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 16:46

तूतिकोरिन (तमिलनाडु) : एमडीएमके के महासचिव वाइको तथा कुछ अन्य लोगों को आज यहां स्टरलाइट कॉपर के कारखाने पर कब्जे की कोशिश करते हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि इस कारखाने से गैस लीक होने के बाद ये लोग संयंत्र को बंद किए जाने की मांग कर रहे हैं।
वाइको ने कहा कि वह यहां के लोगों की सुरक्षा के लिए कारखाने को बंद करने की मांग को लेकर वह पिछले 18 माह से संघर्ष कर रहे हैं। वाइको ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस कारखाने की वजह से कृषि भूमि बंजर हो रही, मत्स्य संसाधन प्रदूषण की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र को बंद किए जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
हालांकि, कंपनी के अधिकारियों ने कल दावा किया था कि संयंत्र का परिचालन पूरी तरह सुरक्षित है और यहां सुरक्षा के उच्च मानकों का पालन किया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 16:46