Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 12:37

गांधीनगर : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आगामी ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ में खास जोर ज्ञान आधारित रणनीतिक साझीदारी और वैश्विक गठबंधन पर होगा। द्विवार्षिक वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन गुजरात सरकार द्वारा 11 से 13 जनवरी तक किया जाएगा।
मोदी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सरकार ने ज्ञान आधारित रणनीतिक साझीदारी और इसके द्वारा उद्योग एवं समाज की आमदनी बढाने के महत्व को बखूबी समझा है। इस बार वाइब्रेंट गुजरात समिट इन दो मुद्दों पर केंद्रित होगा।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस तरह के मूल्यवान गठजोड़ों के जरिए नए आयाम तलाशने को प्रतिबद्ध है।
गुजरात के प्रधान सचिव (उद्योग) महेश्वर साहू ने कहा कि जापान, ब्रिटेन, चीन, कनाडा, अमेरिका, डेनमार्क, अफ्रीकी देशों और आस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों से वरिष्ठ राजनयिक इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहीं, टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एडीए समूह, एस्सार, फोर्ड मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के उद्योगपति भी सम्मेलन में भाग लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 3, 2013, 12:37