Last Updated: Sunday, May 27, 2012, 23:36
हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने अपने अध्यक्ष वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को आंध्र प्रदेश बंद का ऐलान किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में रविवार शाम जगन को गिरफ्तार किया है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने लोगों से बंद का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से करने की अपील की है।
सीबीआई ने लगातार तीन दिन पूछताछ करने के बाद जगन को गिरफ्तार किया। पुलिस जगन समर्थकों द्वारा हिंसा फैलाने की आशंका के मद्देनजर पूरे राज्य में हाईअलर्ट घोषित कर चुकी है।
हैदराबाद, जगन के गृह जिले कडप्पा और राज्य के अन्य स्थानों पर पहले से ही निषेधाज्ञा लागू कर चुकी है। एहतियात के तौर पर कुछ कस्बों में राज्य परिवहन की बसों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है।
धार्मिक नगरी तिरुपति में एक सरकारी कार्यालय पर हमले का प्रयास कर रहे वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस बीच, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि उन्हें बंद आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
तेलंगान राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सांसद विजयाशांति ने कहा कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने चूंकि अगल तेलंगाना राज्य की मांग का विरोध किया था, इसलिए तेलंगाना क्षेत्र में बंद आयोजित नहीं किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 27, 2012, 23:36