Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 21:45
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने कहा है कि राजशेखर रेड्डी के मुख्यमंत्रित्व काल में मंत्रिमंडल द्वारा किए गए फैसलों में कुछ भी गलत नहीं है।
कांग्रेस के मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी को वाईएसआर कांग्रेस ने अपनी नैतिक जीत बताया है जबकि इसके पार्टी प्रमुख जगनमोहन रेड्डी भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री किरण रेड्डी अपने मंत्रिमंडल के कुछ उन सहयोगियों का बचाव करने की कोशिश कर रहे थे जो वाईएसआर के मुख्यमंत्री काल में भी मंत्री थे और अब जगन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले के साथ-साथ कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी की कंपनी द्वारा अवैध खनन किए जाने के मामले में भी सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने कल शाम संवाददाताओं से कहा, ‘मंत्रियों ने सिर्फ मंत्रिमंडल के फैसलों को लागू किया था और उसी के अनुसार 26 जीओ जारी किये गए थे।’ उन्होंने कहा, ‘जीओ जारी करने के बदले में कुछ भी गलत नहीं हुआ है और किसी को भी कोई लाभ नहीं पहुंचाया गया है।’ उधर, वाईएसआर कांग्रेस ने पार्टी प्रमुख और दिवंगत वाईएसआर के पुत्र जगन मोहन रेड्डी का बचाव करने के लिए मुख्यमंत्री के बयान का सहारा लिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 21:45