वाईएसआर पार्टी के नेता ने जश्न में चलाई गोली

वाईएसआर पार्टी के नेता ने जश्न में चलाई गोली

हैदराबाद: हैदराबाद में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की उप-चुनावों में जीत का जश्न मना रहे एक नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस नेता ने जश्न के दौरान हवाई फायरिंग की थी।

पूर्व विधायक एच.ए. रहमान के हवा में चार बार फायरिंग करने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। रहमान ने पार्टी के जुबली हिल्स स्थित कार्यालय के बाहर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलाई थी।

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर उनकी रिवॉल्वर जब्त कर ली। वहां रहमान के समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई।

बाद में रहमान ने अपने इस कृत्य के लिए माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि जब वह बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ जश्न मना रहे थे तब एक पार्टी कार्यकर्ता ने उन्हें रिवॉल्वर दे दी और उन्होंने किसी प्रकार के हादसे से बचने के लिए हवा में गोली चलाई। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 16:13

comments powered by Disqus