वाड्रा: चुनाव पर्यवेक्षक का तबादला रद्द - Zee News हिंदी

वाड्रा: चुनाव पर्यवेक्षक का तबादला रद्द

 

नई दिल्ली : प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के काफिले को रोकने वाले चुनाव पर्यवेक्षक का अमेठी से तबादला किए जाने के 24 घंटे के भीतर ही चुनाव आयोग ने पहले इस फैसले पर रोक लगाई और अंतत: इसे निरस्त कर दिया और दक्षिण गोवा के जिलाधिकारी के तौर पर अब एक अन्य आईएएस अधिकारी को भेजा जाएगा।

 

अमेठी के चुनाव पर्यवेक्षक पवन कुमार सेन ने कल आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के काफिले को रोककर विवाद पैदा कर दिया था। उन्होंने अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा भी की थी। वाड्रा कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे थे। सेन गोवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

 

आयोग ने सेन का तबादला दक्षिण गोवा के जिलाधिकारी के तौर पर कर दिया लेकिन फिर इसे 19 फरवरी को अमेठी में चुनाव होने तक रोक दिया। आखिरकार आयोग ने आज इस विचार को त्याग दिया और दक्षिण गोवा के जिलाधिकारी के तौर पर उनके स्थान पर दौलत ए हवलदार के नाम की अनुशंसा करने का फैसला किया।
आलोचना के मद्देनजर आयोग ने स्पष्टीकरण दिया कि सेन का गोवा में तबादला करने का फैसला पहले किया जा चुका था और इसका वाड्रा प्रकरण से लेना-देना नहीं था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 7, 2012, 23:06

comments powered by Disqus