Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 20:59

लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदों में कथित गड़बड़ियों को लेकर एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी ने सोनिया को जिम्मेदार ठहराये जाने पर सवाल उठाया, वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कांग्रेस अध्यक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि वाड्रा के खिलाफ किसी जांच का आदेश दिया भी नहीं जाना चाहिए क्योंकि यह तो उनका ‘विशेषाधिकार’ है।
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री खान ने यहां कहा कि सोनिया गांधी के दामाद की जांच होनी भी नहीं चाहिए, यह तो उनका प्रिविलेज (विशेषाधिकार) है। इससे पहले निलंबित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के समर्थन में सोनिया द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखे जाने पर भी आजम खान ने सोनिया की आलोचना की थी। उन्होंने आज कहा कि जब हमने इस बारे में सोनिया गांधी के स्तर से संबंधित बात कही थी तो कांग्रेस के एक प्रवक्ता को बहुत बुरा लगा था और उन्होंने मेरे स्तर के बारे में काफी बातें कहीं थीं।
उधर, सपा ने कहा है कि भाजपा रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदों के मामले को राजनीतिक रंग दे रही है जो कि राज्य का मामला है और उसी स्तर पर निपटाया जाना चाहिए। सपा के राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने कहा कि मैं भाजपा के ‘सरकारी दामाद’ के नारे से सहमत नहीं हूं। हम मुद्दे को राजनीतिक रंग दिये जाने और इस मुद्दे में सोनिया गांधी का नाम खींचे जाने से सहमत नहीं हैं। मुझे नहीं पता कि पूरे मामले में उन्हें :सोनिया को: जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 20:59