वामदलों ने ज्योति बसु को सड़क पर दी श्रद्धांजलि

वामदलों ने ज्योति बसु को सड़क पर दी श्रद्धांजलि

कोलकाता : वामदलों के पूर्व विधायकों ने पश्चिम बंगाल की विधानसभा में प्रवेश की अनुमति न दिए जाने का विरोध करते हुए सदन के दरवाजे पर ही पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु की 99वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी। इन पूर्व विधायकों में 1982 से 2011 तक लगातार 29 साल विधानसभा के अध्यक्ष रहे हाशिम अब्दुल हलीम भी शामिल थे।

यह सारा प्रकरण उस समय शुरू हुआ जब वाम दलों के विधायक, पूर्व मंत्रियों और विधायकों के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम के लिए विधानसभा में पहुंच गए। इसके बाद विधानसभा के मार्शल देबब्रत मजूमदार ने उन्हें बताया कि सिर्फ वर्तमान विधायक ही वहां मौजूद रह सकते हैं। इसके बाद माकपा के विधायक अनीसुर रहमान ने लिखित आदेश की मांग की और उनकी सुरक्षा कर्मियों के साथ तनातनी बढ़ गई।

इसके बाद विपक्ष के नेता सुर्जय कांत मिश्रा ने मीडिया के सामने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को फोन किया। उन्होंने फोन पर कहा, कुछ पूर्व विधायक, जिनमें से कुछ 1971 में चुने गए थे और कुछ पूर्व मंत्री विधानसभा के बाहर खड़े हैं। इनमें से कुछ काफी बुजुर्ग हैं। क्या यह अपराधी हैं? इन सभी के पास पहचान पत्र हैं लेकिन आपके मार्शल इन्हें अंदर नहीं आने दे रहे हैं। कृपया उनसे कहें कि इन्हें अंदर आने दिया जाए।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के जवाब का तो पता नहीं चल सका लेकिन मिश्रा ने अपने साथियों से कहा कि वर्तमान विधायक विधानसभा के भीतर जाकर ज्योति बसु की तस्वीर पर फूलमाला अर्पित करें और उसके बाद पूर्व विधायक विधानसभा के बाहर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

गौरतलब है कि शुक्रवार को वाम दलों ने विधानसभा में बसु को श्रद्धांजलि देने के आधिकारिक कार्यक्रम का यह कर बहिष्कार कर दिया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुविधा के अनुसार यह कार्यक्रम उनकी जयंती के बजाय किसी और दिन आयोजित हो रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 8, 2012, 20:46

comments powered by Disqus