Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 15:53
जम्मू : जम्मू कश्मीर में हिमपात वाले क्षेत्रों में फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आते हुए वायुसेना ने श्रीनगर और जम्मू से 1600 नागरिक समेत 2100 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।
जम्मू के रक्षा प्रवक्ता एस एन आचार्य ने कहा, यह हाल के वर्षों में शांतिकाल में रात दिन चलने वाले बहुत बड़े बचाव एवं राहत अभियानों में से एक था। उन्होंने बताया कि वायुसेना के आईएल-76 और ए एन -32 के क्रमश: छह और पांच फेरों में 1613 नागरिकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा गया। इसी प्रकार आईएल-76 तथा ए एन -32 की क्रमश: दो और एक फेरे में 575 सैन्यकर्मी एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाए गए।
राज्य सरकार ने जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने की वजह से जम्मू और श्रीनगर में दस दिनों से फंसे यात्रियों को एक दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए वायुसेना की मदद मांगी थी। जम्मू स्थित वायुसेना की कोडोर्स हेलीकॉप्टर इकाई ने नौ जनवरी को यह अभियान शुरू किया था। राज्य सरकार ने श्रीनगर और जम्मू के बीच की यात्रा के लिए महज 500 रूपए प्रति यात्रा की दर से किराया लगाया।
इसी बीच, भारी हिमपात और भूस्खलन की वजह से एक सप्ताह से भी अधिक समय से फंसे 3100 से अधिक वाहन श्रीनगर से जम्मू की ओर रवाना हुए। फिलहाल एक तरफ से ही यातायात खोली गयी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 21:23