Last Updated: Friday, November 11, 2011, 13:56
चेन्नई : कांग्रेस ने कहा कि वह तेलंगाना मुद्दे के जल्द समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और आंध्र प्रदेश के सभी तीन क्षेत्रों के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत के बाद ही इस मामले में फैसला किया जाएगा।
आंध्र प्रदेश के प्रभारी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘जहां तक तेलंगाना मुद्दे का सवाल है, हम इसके जल्द हल के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने राज्य के सभी तीन क्षेत्रों के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की है।’ पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख बी. सत्यनारायण ने कल दिल्ली में प्रणव मुखर्जी सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की थी। आजाद ने तमिलनाडु में स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 19:27