वार्ता में शामिल हों अलगाववादी : जम्मू कश्मीर

वार्ता में शामिल हों अलगाववादी : जम्मू कश्मीर

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर सरकार ने आज कहा कि राज्य को विकास के पथ पर ले जाने के लिए शांति पहली जरूरत है और बंदूकों से किसी मुद्दे का समाधान नहीं हो सकता। उन्होंने अलगाववादियों से वार्ता में शामिल होने और अपने विचार रखने को कहा।

ग्रामीण विकास मंत्री अली मोहम्मद सागर ने यहां बख्शी स्टेडियम में अपने संबोधन में कहा, ‘बंदूक से इस जगह सिर्फ विनाश हुआ है। बंदूकों से किसी मुद्दे का समाधान नहीं हो सकता।’ कश्मीर में मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करने वाले सागर ने कहा कि जो लोग भिन्न विचार रखते हैं, उन्हें वार्ता की मेज पर आना चाहिए और अपने विचार रखने चाहिए।

मंत्री ने कहा, ‘हो सकता है कि हम उनके विचारों से सहमत नहीं हों, लेकिन लोकतंत्र का तत्व मुद्दों को वार्ता के जरिए सुलझाना है।’ सागर ने कहा कि राज्य को भ्रष्टाचार, गरीबी और बेरोजगारी जैसे कई मोचरें पर लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा, ‘राज्य को विकास के पथ पर ले जाने के लिए शांति पहली आवश्यकता है। जब शांति होगी तो हम भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी और अपराध जैसे ज्वलंत मुद्दों का समाधान कर सकते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 26, 2013, 14:57

comments powered by Disqus