Last Updated: Tuesday, October 18, 2011, 15:27

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के लिए केंद्र की वार्ताकार राधा कुमार ने मंगलवार को कहा कि तीन सदस्यीय टीम द्वारा गृह मंत्री पी चिदंबरम को सौंपी गयी रिपोर्ट को पूरी तरह से लागू किया जाना चाहिए क्योंकि इसमें की गई सिफारिशें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं।
राधा कुमार ने कहा कि अगर एक सुझाव लागू होता है और दूसरा लागू नहीं होता है तो टीम को खुशी नहीं होगी। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, हम चाहेंगे कि इसे पूरी तरह से लागू किया जाए। उन्होंने रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने पर भी बल दिया।
उन्होंने कहा, हम चाहेंगे कि रिपोर्ट को जल्द से जल्द सार्वजनिक किया जाए। इस रिपोर्ट की सभी सिफारिशों को एक दूसरे से जोड़कर देखा जाना चाहिए। वे आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। तीन वार्ताकारों दिलीप पडगांवकर, एम एम अंसारी और राधा कुमार ने राज्य के सभी 22 जिलों का दौरा करने और अलगाववादियों को छोड़कर विभिन्न वर्ग के लोगों से बातचीत करने के बाद अपनी रिपोर्ट इसी महीने के शुरू में गृहमंत्री को सौंप दी थी। राधा कुमार ने कहा कि रिपोर्ट में कश्मीर समस्या के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया है और इसमें जोर मुद्दे के समाधान के लिए राजनीतिक सिफारिशों पर है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 18, 2011, 20:57