Last Updated: Sunday, May 6, 2012, 14:18
जसडण (गुजरात) : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार ने राज्य की विकास प्रक्रिया के लिए ‘समग्र दृष्टिकोण’ अपनाया है और ध्यान दिया है कि हर क्षेत्र इसके दायरे में आ जाए।
राजकोट से करीब 70 किलोमीटर दूर जसडण में 25.2 मेगावाट क्षमता के एक पवन ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा, ‘विगत में राज्य के कई क्षेत्रों की अनदेखी की गई थी और कुछ खास क्षेत्रों में ही विकास कार्य किए गए थे। लेकिन इस सरकार ने समग्र दृष्टिकोण अपनाया है ताकि विकास प्रक्रिया में हर क्षेत्र शामिल हो सके।’
उन्होंने कहा कि गुजरात ने गैर पारंपरिक ऊर्जा के सभी संभावित स्रोतों को उपयोग किया है और यह देश का एकमात्र राज्य है जहां बिजली की मांग से अधिक उत्पादन होता है। मोदी ने दावा किया कि गुजरात ने सौर उर्जा उत्पादन में अहम भूमिका अदा की है और 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर देश की अगुवाई की है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 6, 2012, 19:49