Last Updated: Friday, June 28, 2013, 13:09
बीकानेर : बीकानेर के केन्द्रीय जेल में आज एक विक्षिप्त कैदी ने बैरक में सो रहे तीन कैदियों की ईंट मारकर हत्या कर दी। एसपी राकेश सक्सेना ने बताया कि हत्या के जुर्म में सजा काट रहा कैदी राम सिंह मानसिक रूप से बीमार है और उसका जयपुर में लम्बे समय से उपचार चल रहा है।
राम सिंह ने सुबह करीब नौ बजे बैरक नम्बर एक में सो रहे कैदी जनरेल सिंह (74), पवन कुमार (35) और मुला राम (84) पर ताबड़तोड़ ईंटों से वार किये जिससे तीनों कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए। ड्यूटी पर मौजूद जेल प्रहरी तरमेल सिंह बचाने दौड़ा तो विक्षिप्त कैदी ने उस पर भी ईंटे फेंकी जिससे वह भी घायल हो गया।
सक्सेना के अनुसार तीनों घायल कैदियों और जेल प्रहरी को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों कैदियों जनरेल सिंह, पवन कुमार और मुला राम को मृत घोषित कर दिया। ये तीनों कैदी हत्या के जुर्म में सजा काट रहे थे। विक्षिप्त कैदी को दबोच लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 28, 2013, 13:09