विक्षिप्त युवक ने 9 लोगों की टंगिया से हत्या की

विक्षिप्त युवक ने 9 लोगों की टंगिया से हत्या की

ज़ी न्यूज ब्यूरो

अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरी चौकी के पास ग्राम बहेरा टोली में एक विक्षिप्त युवक ने गुरूवार को नौ लोगों को मौत के घाट उतार दिया। यह सारी हत्याएं उसने टंगिया से की। मृतकों में पांच बच्चियां और चार महिलाएं शामिल हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

बताया जा रहा है कि गांव के नजदीक गोपातू माइंस में काम करने वाले बहेरा टोली निवासी 35 वर्षीय आरोपी पांडू नगेशिया को एक वर्ष पूर्व ही पागलपन का दौरा पड़ा था। गुरूवार को पांडू अचानक पागलों जैसी हरकत करने लगा और धारदार टंगिया लेकर घर से निकल गया।

इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता पांडू ने लोगों ने लोगों पर टंगिया से वार कर दिया। देखते-देखते उसने एक-एक करके नौ लोगों की हत्या कर दी।

First Published: Friday, April 5, 2013, 09:26

comments powered by Disqus