विजय बहुगुणा की अग्निपरीक्षा आज - Zee News हिंदी

विजय बहुगुणा की अग्निपरीक्षा आज

 

देहरादून : उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में भाजपा द्वारा अपना उम्मीदवार खड़ा करने के बाद कल सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के लिए सदन में अपना बहुमत प्रदर्शित करने की पहली अग्निपरीक्षा हो़गी।
कांग्रेस ने आज गोविंद सिंह कुंजवाल को विधानसभा अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया। कुंजवाल ने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया।

 

भाजपा ने इस पद के लिए अपने दिग्गज और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर को उतारा है जो कुंजवाल को टक्कर देंगे। ऐसा पहली बार है जब प्रदेश के 12 साल के इतिहास में कल विधानसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा।

 

विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को बहुगुणा के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा है। उन्हें कुंजवाल की जीत का भरोसा है। उन्होंने कहा कोई समस्या नहीं है। सब कुछ ठीक है। कांग्रेस ने 70 सदस्यों वाले सदन में 39 विधायकों के समर्थन का दावा किया है जबकि भाजपा के महज 31 सदस्य हैं।

 

कांग्रेस तीन निर्दलीय विधायकों सहित सात गैर भाजपाई विधायकों के समर्थन पर भरोसा कर रही है जो राज्यपाल को पहले ही अपना समर्थन पत्र सौंप चुके हैं। पूर्व में बगावती स्वर बुलंद करने वाले रावत ने भी विधानसभा आ कर बहुगुणा के प्रति समर्थन जताया और यह संदेश देने की कोशिश की कि सत्तारूढ़ दल में कोई दरार नहीं है।

 

हरीश रावत ने कहा, हम खुश हैं कि कुंजवाल ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उनके सभी समर्थक विधायक भी नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के दौरान मौजूद थे। रावत के एक और समर्थक महेंद्र सिंह म्हारा राज्यसभा सदस्य बनने के लिए तैयार हैं। उनके समर्थक और अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने कहा, हम एकजुट हैं और कांग्रेस में कोई संकट नहीं है। विधायी मामलों की मंत्री इंदिरा हृदयेश ने भी कहा कि कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव आसानी से जीत लेगी। इंदिरा एकमात्र कैबिनेट मंत्री हैं जिन्हें यह विभाग मिला है।

 

इस बीच, बहुगुणा ने कहा कि वह पहले सदन में अपना बहुमत साबित करेंगे और फिर शेष नौ कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करेंगे। नई दिल्ली से कल यहां पहुंचे बहुगुणा ने कहा, मेरी प्राथमिकता विश्वास मत हासिल करना है। बहुगुणा ने नई दिल्ली में अपनी सरकार के सामने मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों के हल के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की। वह बुधवार को नयी दिल्ली गए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 26, 2012, 00:00

comments powered by Disqus