विजयशांति का टीआरएस से निलंबन का फैसला

विजयशांति का टीआरएस से निलंबन का फैसला

हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने मेडक से अपनी सांसद एम. विजयशांति को पार्टी-विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण निलंबित करने का निर्णय किया।

टीआरएस सूत्रों ने बताया कि पार्टी के अध्यक्ष के चन्द्रशेखर राव ने पार्टी की पोलित ब्यूरो द्वारा आम सहमति जताए जाने के बाद यह निर्णय किया। पार्टी ने आरोप लगाया है कि विजयशांति पहले भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रही हैं लेकिन उन्हें निलंबित करने का निर्णय अब जा कर किया गया है।

टीआरएस के सूत्रों ने बताया कि उन्हें निलंबित करने से पहले कारण बताओ नोटिस जारी कर यह पूछा जाएगा कि क्यों न उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया जाना चाहिए। विजयशांति दक्षिण भारत की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, जो लोकसभा में मेडक सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं। टीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव महबूबनगर लोकसभा सीट से सांसद हैं।

वर्ष 2014 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में मेडक से विजयशांति को संभवत: टीआरएस का टिकट नहीं दिए जाने की खबरों के बाद से उनके पार्टी के साथ रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि पिछले दिनों विजयशांति ने दिल्‍ली में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की ताकि वह सत्तारूढ़ दल से जुड़ सकें। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 1, 2013, 08:42

comments powered by Disqus