वित्तीय जगत के 50 दिग्गजों में ममता शामिल

वित्तीय जगत के 50 दिग्गजों में ममता शामिल

वित्तीय जगत के 50 दिग्गजों में ममता शामिल कोलकाता : ब्लूमबर्ग मार्केट्स पत्रिका ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वित्तीय क्षेत्र में विश्व के 50 प्रभावशाली लोगों की सूची में 21 वां स्थान दिया है।

पत्रिका के अक्तूबर अंक में कहा गया है कि सत्तारुढ़ गठबंधन की सहयोगी उनकी तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने विदेशी खुदरा निवेशकों का विरोध कर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आर्थिक सुधार के एजेंडे को अवरुद्ध कर दिया। 57 वर्षीय बनर्जी ने वर्ष 2011 में पश्चिम बंगाल में भारी जीत दर्ज कर 34 साल के कम्युनिस्ट शासन को खत्म कर दिया। ममता को मिले इस सम्मान पर अपनी प्रतिक्रिया में तृणमूल के प्रवक्ता एवं सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, ‘‘यह साबित करता है कि उन्होंने आम आदमी के मुद्दे को सफलतापूर्वक वैश्विक मंच पर उठाया।’’ इस सूची में अमेरिका के दिग्गज व्यवसायी वारेन बफेट, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग, हुंदई के अध्यक्ष चुंग मोंग कू और मोविल के अध्यक्ष कालरेस स्लिम जैसे लोगों के नाम शामिल हैं।

ममता को इस सूची के नीति-निर्माताओं की श्रेणी में शामिल किया गया है जिसमें म्यांमा की चर्चित नेता आंग सान सू ची, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष बेन एस बर्नानके और यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष मारियो द्राघी के भी नाम शामिल हैं। इस सूची में दो अन्य भारतीय हस्तियों को शामिल किया गया है जो हैं- डयूत्से बैंक के सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी अंशू जैन और अमेरिका के न्यूयार्क स्थित दक्षिणी जिले के अटार्नी प्रीत भरारा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस पत्रिका ने कहा है कि सूची में चुने जाने का आधार लोगों की बाजार को प्रभावित करने की क्षमता या विचारों एवं नीतियों को अमली जामा पहनाने की क्षमता है। इसके अलावा किसी करार को प्रभावित करने की भी क्षमता को आधार बनाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 19:16

comments powered by Disqus