Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 16:38
अमरावती (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में रविवार से अब तक तीन और किसानों की आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक किसान ने मंगलवार अपराह्न् आत्महत्या की। विदर्भ में इस वर्ष आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या 334 पहुंच गई है। गैर सरकारी संगठन विदर्भ जन आंदोलन समिति के अध्यक्ष किशोर तिवारी ने बताया कि अमरावती जिले में कर्ज से परेशान तुलसीराम गांधी (65) ने सवाला गांव स्थित अपने घर में फांसी लगा ली।
तिवारी ने कहा कि गांधी जैसे प्रगतिशील किसान की आत्महत्या एक विडम्बना है क्योंकि वर्ष 2006 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस गांव का दौरा किया था और उचित राहत उपाय उठाए जाने को लेकर किसानों को भरोसा दिया था। तिवारी ने दावा किया कि दो अन्य किसानों-यवतमाल जिले के काना गांव के नंदू राठौड़ और बुढ़ाना जिले के धमनगांव के प्रकाश गोरे ने रविवार को खुदकुशी कर ली। तिवारी ने कहा कि इन मौतों के बाद वर्ष 2012 में पश्चिमी विदर्भ में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या 334 हो गई है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 22:08