Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 03:41
आगरा : पुलिस ने ताजमहल के पास एक होटल में ठहरे इटली के एक दंपत्ति के पास से सैटेलाइट फोन जब्त किया। पुलिस ने बताया कि जालंधर में सेना के खुफिया दल की सूचना पर उन्होंने यह सैटेलाइट फोन दंपत्ति के पास से जब्त किया।
उल्लेखनीय है कि देश में बगैर इजाजत के सैटेलाइट फोन का उपयोग प्रतिबंधित है। पुलिस ने बताया कि यह सैटेलाइट फोन इटली के पाउलाइन वाल्टर और सेल्वाई ग्लोरियाना के पास से बरामद किया। वह दोनों यहां पुष्पविला लाज में ठहरे हुये थे। यह दंपत्ति छह माह के पर्यटक वीजा पर भारत आया था। इनका वीजा इस साल 23 जुलाई को समाप्त होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 13:01