Last Updated: Sunday, October 30, 2011, 08:51
पटना : बिहार में सत्तारूढ़ दल जद(यू) ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा चुनाव लड़ने की खबर को गलत बताया है।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए एक अखबार में छपी उस खबर को गलत बताया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही गई है। पटना के फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व राजद विधायक उदय मांझी द्वारा जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के अवसर पर उन्होंने यह बात कही। सिंह ने उदय मांझी के जदयू में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि मांझी की जदयू में वापसी होने से पार्टी को और अधिक बल मिलेगा।
उन्होंने राज्य में विपक्ष के कमजोर हो जाने पर चिंता जताते हुए इसे लोकतंत्र के लिए सही नहीं बताया और कहा कि प्रदेश में विपक्ष अपनी नाकारात्मक गतिविधियों और निष्क्रियता के कारण कमजोर हुआ है।
राजद सहित अन्य दलों के नेताओं को तोड़कर अपनी पार्टी में शमिल कर प्रदेश में विपक्ष को और भी कमजोर करने के आरोपों को गलत ठहराते हुए सिंह ने कहा कि राजद के नाकारात्मक सोच के कारण उससे जुडे लोगों को बैचेनी हो रही है। वहीं, जदयू की सक्रियता तथा प्रदेश में नीतीश सरकार के शासनकाल में बही विकास की धारा से प्रभावित होकर लोग उनकी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 30, 2011, 14:21