विधायक की रिहाई पर संशय बरकरार - Zee News हिंदी

विधायक की रिहाई पर संशय बरकरार



भुवनेश्वर : ओड़िशा के बीजद विधायक झीना हिकाका का अपहरण करने वाले माओवादियों की ओर से तय समयसीमा बुधवार को समाप्त होनी है, लेकिन उनकी रिहाई के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं है। ओड़िशा सरकार ने हालांकि यह निर्णय किया है कि यदि माओवादी विधायक को रिहा कर देते हैं तो वह जेल में बंद नक्सलियों के खिलाफ ‘उपयुक्त मामलों’ में अभियोजन वापस लेने पर गंभीरता से विचार करेगी।

 

सरकार की ओर से गत शाम इस निर्णय के बारे में घोषणा करने के बावजूद गत 24 मार्च को लक्ष्मीपुर से 37 वर्षीय आदिवासी विधायक का अपहरण करने वाले भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के आंध्र प्रदेश-ओड़िशा बार्डर स्पेशल जोनल कमेटी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। राज्य सरकार हालांकि इस बात को लेकर आशावान है कि जेल में बंद माओवादियों को जमानत पर रिहा करने और उनके खिलाफ अभियोजन वापस लेने पर विचार करने के किये गए वादे के मद्देनजर माओवादी विधायक को रिहा कर देंगे।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 18, 2012, 15:41

comments powered by Disqus