विधायक पत्नी के साथ पति ने पकड़ा `वो` फिर...

विधायक पत्नी के साथ पति ने पकड़ा `वो` फिर...

विधायक पत्नी के साथ पति ने पकड़ा `वो` फिर...मुरादाबाद: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी की विधायक लक्ष्मी गौतम के घर उनके पति ने उस वक्त हंगामा खड़ा कर दिया जब उसे उसकी पत्नी के अवैध संबंध होने का पता चला। पति का आरोप था कि विधायक का अनैतिक सबंध किसी लड़के के साथ है और वो कई दिनों से उस लड़के के साथ ही रह रही हैं।

बीती रात जब विधायक का पति अपनी पत्नी लक्ष्मी गौतम के घर पहुंचा, तो हंगामा खड़ा हो गया। पति दिलीप को घर में घुसने नहीं दिया गया और मौके पर पुलिस बुला ली गई।

बुधवार को दिलीप वार्ष्णेय जब टीडीआई सिटी स्थित विधायक के घर पर पहुंचे तो वहां मुकुल अग्रवाल नाम के एक शख्स को देखकर यह आरोप लगाया था उनकी पत्नी लक्ष्मी गौतम एक प्रेमी के साथ रह रही हैं। पहले तो इस मुद्दे पर दोनों के बीच बहस हुई, बाद में इस मसले ने हंगामे की शक्ल ले ली। विधायक ने पुलिस बुला ली और कहा कि दिलीप उनके पति ही नहीं है। लक्ष्मी का कहना है कि दिलीप से उनकी शादी नहीं हुई थी। दोनों लिव-इन में वर्षों से रहते थे। हालांकि दिलीप और लक्ष्मी के दो बच्चे भी हैं।

उनके पति दिलीप का आरोप है कि लक्ष्मी का प्रेम संबंध चंदौसी के ही एक मुकुल नाम के लड़के से है। दिलीप अनुसार वह खुद कई दफा अपनी पत्नी को उनके प्रेमी के साथ पकड़ चुका है। कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। विधायक इन आरोपों को खारिज करते हुए खामोश हो जाती हैं। गौरतलब है कि दिलीप और लक्ष्मी ने प्रेम विवाह किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 14, 2013, 18:03

comments powered by Disqus