Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 03:54
जयपुर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने लापता नर्स भंवरी देवी मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता सत्येन्द्र सिंह राघव ने यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में लूणी से विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को गिरफ्तार किया था। मलखान सिंह 28 दिसम्बर तक सीबीआई के रिमांड पर है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 21, 2011, 09:24