विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग करेगी भाजपा

विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग करेगी भाजपा

विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग करेगी भाजपाबेंगलूर : भाजपा, विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा करने वाले अपने 13 विधायकों को ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के लिए अयोग्य करार देने की मांग करेगी। भाजपा सूत्रों ने सोमवार को कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के जी. बोपैया के समक्ष सोमवार को एक याचिका दायर की जाएगी जिसमें उनसे पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए इन विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग की जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि भाजपा साथ ही बोपैया से इन विधायकों का इस्तीफा स्वीकार नहीं करने की मांग करेगी। कर्नाटक जनता पार्टी के प्रमुख, भाजपा के पूर्व नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के समर्थक विधायकों के कल विधानसभा अध्यक्ष से मिलने और उन्हें त्यागपत्र सौंपेंने की संभावना है। इससे पहले विधायकों ने 23 जनवरी को भी विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपने की कोशिश की थी लेकिन बोपैया तब शहर से बाहर गए हुए थे। तब नाराज विधायकों ने राज्यपाल एस आर भारद्वाज को अपने त्यागपत्र की प्रतिलिपि सौंपी थी।

भारद्वाज ने गत 26 जनवरी को कहा था कि जगदीश शेट्टार सरकार के पास अब भी पूर्ण बहुमत हासिल है और भाजपा विधायक दल का नेता होने के नाते 13 विधायकों का इस्तीफे के मुद्दे पर कार्रवाई करना मुख्यमंत्री शेट्टार पर निर्भर करता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 12:21

comments powered by Disqus