विपक्ष के आरोप सही तो छोड़ दूंगा पद: उमर

विपक्ष के आरोप सही तो छोड़ दूंगा पद: उमर

विपक्ष के आरोप सही तो छोड़ दूंगा पद: उमरश्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि अगर विपक्ष साबित कर दे कि नेशनल कांफ्रेंस आगामी विधानपरिषद चुनावों के लिए पंच और सरपंच के वोट खरीदने के लिए धन का इस्तेमाल कर रहा है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

मध्य कश्मीर के अपने गृह क्षेत्र गांदेरबल में पंचों और सरपंचों को संबोधित करते हुए उमर ने कहा कि मैं भगवान की सौगंध खाता हूं कि अगर वे (विपक्ष पीडीपी) एक भी पंचायत सदस्य को सामने ला दें जिन्हें नेकां ने हमारे उम्मीदवारों के लिए धन दिया हो। उन्होंने कहा कि नेकां लोगों की शक्ति पर विश्वास करती है और उसे उनके समर्थन के लिए धन की जरूरत नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 30, 2012, 08:57

comments powered by Disqus