Last Updated: Tuesday, October 11, 2011, 09:01
हिसार (हरियाणा) : हिसार चुनाव में किसी पार्टी के लिए प्रचार से इंकार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उनके आंदोलन से विपक्ष को फायदा पहुंचता है तो इसके लिए टीम अन्ना को जिम्मेदार नहीं माना जाना चाहिए। अन्ना के राष्ट्रपति बनने की महत्वकांक्षा की खबरों को उन्होंने ‘बकवास’ बताकर खारिज किया।
उन्होंने कहा, ‘हम व्यवस्थागत बदलावों के लिए लड़ रहे हैं। हम किसी के लिए प्रचार नहीं कर रहे हैं ना ही किसी खास उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं। अगर विपक्ष को इससे फायदा पहुंचता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं। इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।’
केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘अगर वे (जनलोकपाल विधेयक के बारे में) आज घोषणा कर दें तो हम उनके खिलाफ अपने पूरे अभियान को वापस ले लेंगे।’ हरियाणा के हिसार से आने वाले केजरीवाल के अलावा किरण बेदी और मनीष सिसौदिया सहित टीम अन्ना के अन्य सदस्यों ने जनसभाओं को संबोधित किया और उनसे संसद में विधेयक लाने में नाकाम रहने के लिए कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की।
अन्ना के राष्ट्रपति बनने की महत्वकांक्षा संबंधी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। यह बिल्कुल ही बकवास है।’ उन्होंने जोर दिया कि हिसार के लोगों को अपना ध्यान केवल दो या तीन उम्मीदवारों पर नहीं बल्कि चुनाव लड़ रहे 39 अन्य गैर कांग्रेसी उम्मीदवारों पर केंद्रित करना चाहिए।
कांग्रेस के कुछ नेताओं के केजरीवाल को चुनाव लड़ने के सुझावों पर उन्होंने कहा, ‘क्या कांग्रेस ने अपनी जिम्मेदारियों को छोड़ दिया है। उन्हें इस्तीफा देने दीजिए तब हम फैसला करेंगे कि हमें लड़ने की जरूरत है या नहीं।’ दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके आंदोलन के किसी राजनीतिक पार्टी या संघ से जुड़े होने के आरोप निराधार है। संसद में विधेयक पारित नहीं होने पर क्या अन्ना एक बार फिर अनशन करेंगे, उन्होंने कहा, ‘मैं इसपर अभी कुछ नहीं कह सकता क्योंकि यह यह जल्दबाजी होगी।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 11, 2011, 14:32