Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 23:05
नई दिल्ली : भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज लोगों से कहा कि वे देश को ‘बांटने वाली’ और ‘घृणा फैलाने वाली’ ताकतों को दूर रखें।
उन्होंने कहा, ‘संकीर्ण विचारधारा देश और समाज के हित में नहीं होती। लोगों को देश को बांटने वाली और घृणा फैलाने वाली ताकतों को दूर रखना चाहिए।’ मुख्यमंत्री उत्तरी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक नवनिर्मित स्कूल परिसर का उद्घाटन करने के बाद बोल रही थीं।
अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए शीला दीक्षित ने कहा कि पिछले 15 साल के दौरान नगर में वास्तविक अथरें में विकास हुआ है। प्याज की कीमतों में फिर से वृद्धि होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ के कारण देश में सब्जियों का उत्पादन प्रभावित हुआ है जिस वजह से खुदरा बाजार में सब्जियों की कीमतों में वृद्धि हुयी है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगले कुछ दिनों में कीमतें स्थिर होंगी।
केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय सर्वोदय विद्यालय के सभी कमरों को इंटरनेट से जोड़ेगा और छात्राओं को आकाश टैबलेट मुहैया कराएगा। दक्षिण दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक अन्य कार्यक्रम में शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली को स्लम मुक्त शहर बनाने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों को मिलकर काम करने की जरूरत है। वह स्लम में रह रहे 3,000 परिवारों के लिए एक आवासीय परियोजना का शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित कर रही थीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 23:05