विवादित भाषण में माकपा नेता मणि से पूछताछ

विवादित भाषण में माकपा नेता मणि से पूछताछ

थोदुपुझा (केरल) : माकपा नेता एमएम मणि से जांच अधिकारियों ने राजनीतिक हत्या से जुड़े उनके विवादास्पद भाषण के बारे में पांच घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के लिए उपस्थित होने की नोटिसों का दो बार जवाब नहीं देने के बाद पुलिस ने मणि को मंगलवार को एक तरह से चेतावनी दी थी। पूछताछ करने वाले पुलिस जांच दल के प्रमुख पुलिस महानिरीक्षक पद्म कुमार ने कहा कि मणि ने पूरा सहयोग किया और वादा किया कि आगे तलब किए जाने पर वह उपस्थित होंगे।

पुलिस उपाधीक्षक के कार्यालय में हुई पूछताछ के बाद बाहर निकले पर मणि ने कहा कि उन्हें जाने की इजाजत दी गई है और उन्होंने पुलिस से कहा है कि जरूरत पड़ने पर वह उपस्थित रहेंगे। पद्म कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम उनसे कई जानकारियां लेने में कामयाब रहे। हमें उनकी पड़ताल करनी होगी। अगर जरूरत हुई तो उन्हें फिर बुलाया जाएगा। वह यहां दोबारा आने पर सहमत हैं।’

मालूम हो कि मणि हाल में एक भाषण के बाद विवादों में फंस गए थे। उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि इडुक्की जिले में उनकी पार्टी ने 1980 के दशक में अपने विरोधियों की सूची बनाई थी और उनमें से तीन मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 20:42

comments powered by Disqus