विवाह समारोह में गोली चलने से एक की मौत

विवाह समारोह में गोली चलने से एक की मौत

अररिया: बिहार के अररिया जिले में फारबिसगंज थाना अंतर्गत परवाहा गांव में एक विवाह समारोह के दौरान बारात पक्ष की ओर से किसी व्यक्ति द्वारा चलाई गयी गोली से कल देर रात एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।

फारबिसगंज के पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सुभाष मिश्रा की पुत्री की बारात आयी थी। द्वारपूजा के दौरान बारात पक्ष के किसी व्यक्ति द्वारा गोली चलाने से 60 वर्षीय बुजुर्ग सगमलाल बहरदार की घटनास्थल पर मौत हो गयी दो अन्य व्यक्ति लड्डू मिश्रा और नंदू बहरदार घायल हो गये। ये लोग बारात देखने आये थे। बारात रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाहाट गांव से आयी थी।

कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक के परिजन के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले की छानबीन चल रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 14, 2012, 14:49

comments powered by Disqus