Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 19:57
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिला में झूठी शान की खातिर हत्या करने का एक घृणित मामला सामने आया है। रिक्शा चालक के साथ विवाहेत्तर संबंध के शक में एक युवक ने सरेआम अपनी छोटी बहन का सिर काट दिया।
पुलिस ने बताया कि अपनी बहन निलोफर बीवी का कटा हुआ सिर हाथ में लेकर 29 वर्षीय युवक महताब आलम कल स्वयं नदिआल पुलिस थाने पहुंचा और तलवार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस ने बताया कि उसने अपना अपराध कबूल लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि विवाह और दो बच्चों के बाद निलोफर अपने प्रेमी रिक्शेवाले के साथ भाग गयी थी। जिसके बाद उसके परिवारजनों ने पुलिस के पास उसकी गुमशुदगी की रपट लिखायी थी।
पुलिस ने बताया कि कपड़े का कारोबार करने वाले आलम ने उसकी बहन को रिक्शावाले के साथ रहते देखा। इसके बाद वह वहां गया और उसे खींचकर सड़क पर सभी के सामने ले आया।
इसके बाद उसने भीड़ के सामने ही तलवार से उसका सिर काट डाला। पुलिस उपायुक्त महबूब रहमान ने कहा, कि इसके बाद आलम के परिजन पुलिस थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि उन्हें आलम के इरादे का अंदेशा नहीं था।
उन्होंने कहा कि उसकी हत्या का निर्णय परिजनों का नहीं था। उसके भाई ने अपना आपा खो दिया था जिसके कारण अपनी बहन की हत्या करने का एकतरफा फैसला किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 19:56