Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 19:07

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश सरकार ने गुरुवार को सरकारी स्वामित्व वाले स्टील संयंत्र में हुए विस्फोट की जांच का आदेश दिया है। इस घटना में मरने वालों की संख्या 11 हो चुकी है जबकि कंपनी के महाप्रबंधक वी कलसी समेत आठ अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आइआईएनएल) के संयंत्र में कल रात स्टील मेल्टिंग शॉप के समीप ऑक्सीजन नियंत्रण इकाई में विस्फोट हुआ।
विस्फोट पर क्षोभ व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने अधिकारियों से फैक्टरी अधिनियम के तहत मामले की जांच करने और तत्काल रिपोर्ट पेश करने को कहा।
सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी आर वी चंद्रवर्धन के अनुसार, फैक्टरी के संयुक्त मुख्य निरीक्षक मामले की जांच करेंगे जबकि फैक्टरी के निदेशक स्थिति पर नजर रखेंगे।
जिलाधीश लव अग्रवाल ने बताया कि मृतकों की संख्या 11 हो चुकी है और घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुयी है। उन्होंने कहा कि एक समिति का गठन भी किया जा रहा है जो घटना की जांच करेगी। इस घटना में गंभीर रूप से घायलों में विशाखापत्तनम स्टील संयंत्र के महाप्रबंधक (परियोजना) डी. खालसी, सहायक महाप्रबंधक एलएएस राव, रंजन भट्टाचार्य और एमबीआरएस शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक के श्रीनिवास राव आदि यहां पर एक अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती हैं।
हादसे के लिए किसी तकनीकी समस्या को प्रमुख वजह माना जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि संयंत्र में ज्यादा दबाव पैदा होने के कारण शायद यह घटना हुयी है। जिलाधीश ने कहा कि घटना की जांच के बाद ही कारण का पता लग सकेगा।
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की ऑक्सिजन कंट्रोल यूनिट में अचानक विस्फोट होने से वहां आग लग गई। इस विस्फोट के बाद प्लांट में अफरा तफरी का माहौल बन गया। अधिकारियों ने बताया कि अचानक से यूनिट के भीतर आग की चिंगारी निकलने लगी। इसके बाद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को प्लांट के अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 19:07