विशाखापत्तनम में HPCL की रिफाइनरी में लगी आग, 1 की मौत

विशाखापत्तनम में HPCL की रिफाइनरी में लगी आग, 1 की मौत

विशाखापत्तनम : आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की रिफाइनरी में शुक्रवार शाम भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि लगभग 35 लोग झुलसे गए ।

एचपीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुधीर राय चौधीर ने मुम्बई से बताया कि शाम चार से साढ़े चार बजे के बीच आग लगी और उसपर काबू पा लिया गया है ।

उन्होंने ने कहा, ‘हम अबतक आग का कारण नहीं जानते। ’ विशाखापत्तनम के पुलिस आयुक्त बी शिवधर रेड्डी ने बताया कि आग से 35 लोग झुलस गए। नये बने लकड़ी के कूलिंग टॉवर में आग लगी थी। यह टावर डीजल हाइड्रो डिसल्फूरीजेशन यूनिट का हिस्सा है जो रिफाइनरी में बनाया जा रहा है।

एचपीसीएल के निदेशक (रिफाइनरी) बी के नामदेव ने कहा,‘रिफाइनरी की सभी अन्य इकाइयां सुरक्षित हैं। लेकिन एहतियात के तौर पर हमें कुछ इकाइयां बंद करनी होगी। ’ चौधरी ने कहा कि चिकित्सा सहायता घटना स्थल पर भेजी गयी है और एचपीसीएल घायलों को देख रहा है जिनमें ज्यादातर कर्मचारी हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 23, 2013, 22:58

comments powered by Disqus