Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 19:44
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हाल में हुए साम्प्रदायिक दंगों की जांच के लिये विशेष जांच प्रकोष्ठ गठित किया गया है।
गृह विभाग के प्रमुख सचिव आर. एम. श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि मुजफ्फरनगर दंगों की जांच के लिये विशेष प्रकोष्ठ बनाया गया है, जिसकी कमान पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के हाथों में होगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रकोष्ठ में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के दो, उपाधीक्षक स्तर के तीन तथा 20 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक शामिल होंगे।
श्रीवास्तव ने बताया कि सहारनपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक तथा मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक इस प्रकोष्ठ द्वारा की जाने वाली जांच की निगरानी करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर तथा उसके आसपास हुई साम्प्रदायिक हिंसा की वारदात के विभिन्न मामलांे में अब तक 80 मुकदमे दर्ज किये गये हैं।
श्रीवास्तव ने बताया कि इस जांच को सभी जरूरी वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करके मुकम्मल करने की पूरी कोशिश की जाएगी। गौरतलब है कि गत सात सितम्बर को मुजफ्फरनगर तथा आसपास के जिलों में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में कम से कम 49 लोग मारे गये थे तथा हजारों अन्य बेघर हो गये थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 19:44