विशेष दर्जे को नया मापदंड बने: नीतीश - Zee News हिंदी

विशेष दर्जे को नया मापदंड बने: नीतीश



पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए नया मापदंड निर्धारित करने और विशेषज्ञों की नयी समिति बनाने की शुक्रवार को मांग की। नई दिल्ली रवाना होने से पहले हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से नीतीश ने कहा कि बिहार विशेष राज्य के दर्जा का हकदार है। केंद्र को विशेष राज्य का दर्जा के नये मापदंड निर्धारित करनी चाहिए और विशेषज्ञों की नयी कमेटी बनानी चाहिए।

 

उल्लेखनीय है कि योजना आयोग के एक अंतरमंत्रालीय समिति ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से कल इनकार कर दिया था। नीतीश ने कहा कि बिहार विशेष राज्य का दर्जा के लिए सभी प्रकार की योग्यताएं रखता है। राज्य प्राकृतिक आपदाओं से लगातार प्रभावित रहता है और प्रति व्यक्ति औसत आय भी राष्ट्रीय औसत आय से काफी कम है। बिहार के सवा करोड़ परिवारों ने हस्ताक्षर अभियान के तहत अपना ज्ञापन सौंपकर बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इस संबंध में शीघ्र प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखूंगा।

(एजेंसी)

First Published: Friday, May 4, 2012, 21:44

comments powered by Disqus