Last Updated: Friday, December 28, 2012, 14:03
जयपुर : जयपुर जिले के बस्सी थाना इलाके में धार्मिक आयोजन के दौरान गुरुवारत रात विषाक्त प्रसाद का सेवन करने से दो सौ से अधिक लोग बीमार हो गए। इनमें बच्चों की संख्या अधिक है।
पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार प्रसाद में पूड़ी ,चावल और सब्जी का सेवन करने के बाद श्रद्धालु बीमार होने लगे ओर कुछ देर में ही में यह संख्या दो सौ को पार कर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीमार लोगों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इनमें से पचास से अधिक लोगों को जयपुर के अस्पताल भेजा गया। इनमें बच्चों की संख्या ज्यादा थी । सभी बीमार लोगों की हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है।
सूत्रों के अनुसार घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने चिकित्सकों के दलों को मौके पर पहुंच कर बीमार लोगों का उपचार करवाया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने खाद्य सामग्री के नमूने लिए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 28, 2012, 14:03