Last Updated: Wednesday, November 28, 2012, 18:37
वाराणसी : विष्णु संप्रदाय के छठे पीठाधीश्वर यमुनाचार्य सतुआ बाबा का आज अपराह्न राजकोट में निधन हो गया। काशी से नर्मदा किनारे साधना के लिए गए 99 वर्षीय सतुआ बाबा को गत 23 नवम्बर को दिल का दौरा पड़ने के बाद राजकोट के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मृत्यु हो गई।
सतुआ बाबा के उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर संतोष दास ने राजकोट से फोन पर बताया कि सतुआ बाबा को आज पूर्वाह्न अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। उन्होंने इलाज करने वाले डॉक्टरों को काशी आने का निमंत्रण दिया और उठकर चलने को तैयार हुए कि उन्हें फिर दिल का दौरा पड़ा और फिर उन्हें बचाया नहीं जा सका। संतोष दास ने बताया कि सतुआ बाबा को काशी में जल समाधि दी जाएगी। उन्हें वाराणसी लाने की व्यवस्था की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 28, 2012, 18:37