Last Updated: Friday, February 22, 2013, 19:41
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश की सरकार ने गुरुवार को हैदराबाद में हुए दोहरे विस्फोट में स्थाई रूप से अशक्त हो चुके लोगों को छह-छह लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है। राज्य सरकार ने मारे गए लोगों के लिए परिजनों के लिए छह-छह लाख रुपये के मुआवजे का एलान कल ही कर दिया था। कल दिलसुख नगर इलाके में हुए दोहरे धमाके में 16 लोगों की मौत हो गई थी।
मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने आज दोपहर मंत्री समूह की बैठक की। इस बैठक के बाद राज्य की सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डीके अरूणा ने कहा कि 117 लोग घायल हुए हैं और उनका शहर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि घायलों में चार की हालत गंभीर हैं। सभी घायलों के उपचार का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 19:41