Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 11:41

पुणे: महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने आज कहा कि जांच एजेंसियां यह पता लगाने के लिए हर पहलू से जांच कर रही हैं कि क्या बीती रात शहर में हुए कम तीव्रता के बम विस्फोटों के पीछे किसी आतंकवादी संगठन का हाथ था ।
पाटिल ने यहां जे एम रोड पर चारों विस्फोट स्थलों का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा ‘महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते, शहर की अपराध शाखा और केंद्रीय एजेंसियों की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या यह आतंकी कार्रवाई थी या नहीं । ’
पुणे में बीती रात व्यस्ततम जे एम रोड पर कम तीव्रता के चार बम विस्फोट हुए। ये विस्फोट बालगंधर्व थिएटर, देना बैंक की शाखा, मैक्डोनल्ड के रेस्तरां और गरवारे ब्रिज के समीप हुए।
उन्होंने कहा कि बालगंधर्व थिएटर के समीप हुए विस्फोट में घायल व्यक्ति दयानंद पाटिल का इलाज किया जा रहा है। उसे मामूली चोटें आई हैं। बताया जाता है कि समीपवर्ती उरूली कंचन गांव का रहने वाला पाटिल बालगंधर्व थिएटर के पास उस जगह पर गया था जहां इंडिया अगेन्स्ट करप्शन का धरना चल रहा था। पाटिल की हालत में सुधार बताया जाता है। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पाटिल जैसे ही धरना स्थल से आगे गया, वैसे ही विस्फोट हो गया। प्रतीत होता है कि विस्फोटक उसके थले में रखा था।
अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि छोटे डिटोनेटरों और पेन्सिल सेल की मदद से किए गए इस विस्फोट के लिए अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग किया गया होगा। पुलिस ने आईएसी कार्यकर्ताओं को सुरक्षा कारणों के चलते धरना खत्म करने के लिए परामर्श भी जारी किया है।
शहर में जनजीवन देर रात को सामान्य हुआ क्योंकि विस्फोटों से बड़े पैमाने पर नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और बिना किसी डर के अपना काम जारी रखने की अपील की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 11:41