Last Updated: Thursday, April 18, 2013, 09:08

बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भाजपा कार्यालय के पास हुए विस्फोट में आतंकवादियों का हाथ होने का संदेह जताते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने आज कहा कि राज्य पुलिस ने हमले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है।
विस्फोट स्थल का दौरा करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘कल या परसों तक घटना की जानकारी मिल जाएगी और इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘घटना से पता चलता है कि विस्फोट में आतंकवादियों का हाथ है।’ विधानसभा चुनाव से पहले विस्फोट की संभावित वजह के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने संदेह जताया कि आतंकवादी लोगों को आतंकित करना चाहते हैं।
क्या विस्फोट भाजपा को निशाना बनाकर किया गया, इस सवाल पर शेट्टार ने कहा कि वह इसे राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते लेकिन घटनाक्रम को देखकर लगता है कि ऐसा हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 18, 2013, 09:08