Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 08:54

पुणे: पुणे में कल हुए चार बम विस्फोटों में से एक विस्फोट में संदिग्ध और घायल हुए व्यक्ति की पहचान स्थानीय दर्जी पाटिल के रूप में हुई है । यह जानकारी शहर के पुलिस आयुक्त गुलाब राव पोल ने दी ।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति का नाम पाटिल है जो यहीं का निवासी है और जंगली महाराज रोड पर दर्जी का काम करता है ।
पोल ने कहा कि ‘कम तीव्रता के विस्फोट के कारण हमने सोचा कि किसी आतंकवादी समूह का हाथ नहीं होगा । कोई अन्य समूह भी हो सकते हैं जो आतंकवादी गतिविधियों से संबद्ध नहीं रहे हों ।’ विस्फोटों के पीछे संभावित मंशा के बारे में उन्होंने कहा, ‘शरारत की मंशा थी और लोगों में दहशत फैलाने की मंशा थी ।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 08:54