Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 17:01
श्रीनगर : पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वी.के.सिंह ने दावा किया है कि जम्मू एवं कश्मीर के सभी मंत्री सेना के गुप्त कोष से धन प्राप्त करते रहे हैं। इसके बाद राज्य के एक मंत्री ने इस तरह का कोई धन लेने की बात से इंकार किया है।
नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के मंत्रियों ने सोमवार को जनरल सिंह के उस बयान को हास्यास्पद बताया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि राज्य में स्थिरता लाने के लिए सभी मंत्री सेना से धन हासिल करते हैं।
नेशनल कांफ्रेंस के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि वह पूरी तरह निराशा में हैं। उनके खिलाफ जांच में हममे से एक का नाम लिया गया है, वह जिन्हें समझ रहे हैं कि इस तरह का धन मिलता रहा है, उन सभी के नाम सामने लाकर वह रिकॉर्ड कायम क्यों नहीं करते। नेशनल कांफ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंदर राणा ने टेलीविजन पर एक बहस के दौरान कहा कि भारतीय राष्ट्र और भारतीय सेना के लिए वास्तव में यह एक दुखद दिन है, जब पूर्व सेनाध्यक्ष ने ऐसा आधारहीन बयान दिया है।
राणा ने कहा कि सिंह को उन मंत्रियों के नाम बताने चाहिए जिन्होंने धन प्राप्त किया है। यदि नेशनल कांफ्रेंस के किसी भी मंत्री का नाम सामने आया तो मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उसे बर्खास्त करेंगे। क्योंकि नेशनल कांफ्रेंस सार्वजनिक जीवन में नैतिकता और ईमानदारी में विश्वास करती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 17:01