Last Updated: Monday, January 23, 2012, 06:27
ज़ी न्यूज ब्यूरो मानसा: पंजाब पुलिस एक घटना के वीडियो लीक होने के बाद शर्मसार हुई है। पंजाब के मानसा में शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार महिला की पुलिस ने जमकर पिटाई की। पुलिसकर्मी ने महिला को सरेआम बेरहमी से पीटा । इस घटना के वीडियो में पुलिस का यह बेरहम चेहरा दिखा है।
बेरटा थाने में नकली शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान पुलिसवाले ने महिला की जमकर पिटाई की। महिला पर थप्पड़ बरसाने के साथ उसके बाल भी खींचे ।
पुलिस इस महिला को पीट रही थी, लेकिन लोग तमाशा देख रहे थे। कोई भी आदमी इस महिला की मदद के लिए आगे नहीं आया।
एसएसपी प्रदीप कुमार ने इस घटना पर कहा कि अगर यह वीडियो सही है तो इस घटना में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
First Published: Monday, January 23, 2012, 14:01