Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 12:31
चेन्नई : कुख्यात डकैत वीरप्पन की पत्नी मुथुलक्ष्मी ने बुधवार को दावा किया कि कन्नड़ फिल्मों के निर्देशक रमेश ने उसके पति की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म का निर्माण किया है और इसके लिए उसकी सहमति नहीं ली गई। उन्होंने दावा किया कि फिल्म में दोनों की गलत छवि पेश की गई है। वीरप्पन वर्ष 2004 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
मुथुलक्ष्मी ने कहा कि वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की योजना बना रही हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, रमेश ने मेरी सहमति के बगैर फिल्म बनाई है और मुझे और मेरे (दिवंगत) पति की खराब छवि पेश की है। कुख्यात डकैत वीरप्पन हत्या, शिकार के अलावा चंदन की लकड़ी की तस्करी में संलिप्त था और उसे तमिलनाडु पुलिस के विशेष कार्य बल ने 2004 में मार गिराया था।
उसने कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता राजकुमार का भी अपहरण किया था जिन्हें कई दिनों की सौदेबाजी के बाद रिहा किया गया। मुथुलक्ष्मी ने कहा कि फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन उन्होंने इसका कुछ ट्रेलर देखा है। कन्नड़ में फिल्म का नाम ‘अत्तागसम’ और तमिल में ‘वानायुथम’ है। उन्होंने कहा कि फिल्म पर रोक लगाने के लिए वह अदालत का दरवाजा खटखटाने की योजना बना रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 18:01