Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 09:47

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार सुबह वृन्दावन से मथुरा आ रही एक स्कूल बस और सामने से आते एक तिपहिया स्कूटर की टक्कर में तिपहिया वाहन पर सवार 11 लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। मरने वालों में इस वाहन का चालक भी शामिल है।
घटना के बाद गुस्साये लोगों ने वहां से गुजरते हुए वाहनों पर पथराव किया और जाम लगा दिया। बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया।
क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि जिला अस्पताल में11 मृतकों के शव पहुंच चुके हैं और घटना में घायल दो अन्य लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने आशंका व्यक्त की है कि मरने वाले लोगों की संख्या 12 हो सकती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 09:24