Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 14:43
तिरुपति: उत्तर प्रदेश के एक उद्योगपति ने बुधवार को तिरुमाला के नजदीक पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पांच करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया।
मंदिर के सूत्रों ने बताया कि उत्तर भारत में भगवान बालाजी के नाम से जाने जाने वाले इष्ट देवता भगवान वेंकटेश्वर की उद्योगपति ने पूजा अर्चना की और बाद में तिरूमाला तिरूपति देवथानम के अधिकारियों को पांच करोड़ रूपये का एक डिमांड डाफ्ट्र भेंट किया। यह अधिकारी मंदिर प्रबंधन का काम देखते हैं।
उन्होंने बताया कि भक्त नोएडा का रहने वाला है और उसने अपना नाम नहीं बताने का अनुरोध किया है। वर्ष 2010 में भी उन्होंने इतनी ही राशि का चढ़ावा चढ़ाया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 24, 2012, 14:43