Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 18:41
त्रिशूर (केरल) : वेटिकन सिटी में नए पोप के चुनाव के लिए 24 मार्च से शुरू हो रहे कॉनक्लेव ‘होली वीक (पवित्र सप्ताह)’ में भारत के भी पांच कार्डिनल हिस्सा लेंगे। केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल के उपमहासचिव व प्रवक्ता फादर स्टीफन अल्थारा ने बताया कि संत पीटर के 266वें उत्तराधिकारी (अर्थात 266वें पोप) के चुनाव के लिए होने वाले कॉनक्लेव में यूनिवर्सल कैथेलिक चर्च के कुल 206 कार्डिनल में से सिर्फ 117 ही मतदान कर सकेंगे। इस चुनाव में 80 वर्ष से कम उम्र के कार्डिनल ही हिस्सा ले सकते हैं।
अल्थारा ने कहा, ‘‘शायद दो सदियों में यह पहला अवसर है जब पोप के चुनाव के लिए होने वाले कॉनक्लेव में भाग लेने के लिए भारत से पांच कार्डिनल जा रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि पांचों कार्डिनल हैं। टेलेस्फोर टोप्पो (पटना के आर्च बिशप), ओस्वाल्ड ग्रेसियस (मुंबई के आर्च बिशप), मार जॉर्ज अलेनशेरी (सीरो-मालाबार गिरजाघर के प्रमुख), मार मार बलेलियस क्लीमिस (सीरो-मालाबार गिरजाघर के प्रमुख) और ईवान डिआस (रोमन कुरिया, मुंबई के पूर्व आर्च बिशप)।
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 18:41