वेतन निर्धारण के एवज में मांगा अस्मत, गिरफ्तार

वेतन निर्धारण के एवज में मांगा अस्मत, गिरफ्तार

जयपुर : राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पशुपालन विभाग की एक महिला कर्मचारी के वेतन निर्धारण की एवज में अस्मत मांगने वाले पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. परस राम बेड़ा को आज आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया।

ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक (अजमेर) रवि दत्त गौड़ के अनुसार पशु पालन विभाग की महिला कर्मचारी ने विभाग के उप निदेशक बेड़ा द्वारा उसके वेतन निर्धारण की एवज में अस्मत मांगने की शिकायत की थी। शिकायत की तस्दीक करने के बाद आज बेड़ा को कुचामन शहर (नागौर) के एक सूने मकान से आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया है। गौड़ के अनुसार गिरफ्तार बेड़ा को अजमेर लाकर पूछताछ की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 18:47

comments powered by Disqus