वेलेंटाइन डे पर प्रेमी युगल ने खाया जहर - Zee News हिंदी

वेलेंटाइन डे पर प्रेमी युगल ने खाया जहर

 

पटना : पटना जिला के पीरबहोर थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग प्रेमी युगल ने वैलेंटाइन डे पर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया जिसमें लड़की की इलाज के दौरान मंगलवार शाम मौत हो गयी।

 

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) रामाकांत प्रसाद ने बताया कि उक्त प्रेमी युगल के जहर खाने के बाद उन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें से आज देर शाम ज्योती कुमारी (14) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

वहीं लड़की के साथ जहर खाने वाले रीतू कुमार (16) की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि मृतक लड़की पीरबहोर थाना क्षेत्र के मुसलहपुर हाट इलाके की रहने वाली थी जबकि लड़का बी एन कालेज के समीप का निवासी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 15, 2012, 00:43

comments powered by Disqus